रविवार, 27 जून 2021

Purv Madhyakalin Bharat (North India

 🍟 पूर्व मध्यकालीन भारत【उत्तर भारत】


● राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है— छठी सदी से बारहवीं सदी तक

● 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था— दाहिर

● सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है— मोहम्मद बिन कासिम

● ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है— दिल्ली का

● ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की— चंद्रबरदई ने

● प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है— माउंट आबू पर

● खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया— चंदेल शासकों ने

● विजय स्तंभ कहाँ स्थित है— चित्तौड़गढ़

● महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये— 17 बार

● महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था— सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

● मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा— 1025-26

● सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था— भीमदेव I

● किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं— हरिकेलि

● रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं— राणा रतन सिंह

● विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की— धर्मपाल

● ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी— जयदेव

● जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे— लक्ष्मण सेन

● किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया— धर्मपाल

● भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया— मुहम्मद बिन कासिम

● जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है— ओड़िशा

● कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे— नरसिंह I

● ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है— कोणार्क में

● ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे— अजय पाल

● किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला— जय सिंह (सिद्धराज)

● चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ— जयचंद और मोहम्मद गौरी

● लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है— भुवनेश्वर में

● लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली— ययाति केसरी ने


🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

feature post

Revised procedure for condemnation and disposal of articles in JNVs

  The Dy. Commissioner Navodaya Vidyalaya Samiti  All Regional Offices उप. आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति सभी क्षेत्रीय कार्यालय Sub: 1. Revise...