बुधवार, 11 नवंबर 2020

प्रमुख जातीय मेले

  Click here to know more about प्रमुख जातीय मेले

🎡 प्रमुख जातीय मेले 🎡

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


  • मीणाओं का सबसे बड़ा मेला रामेश्वर धाम (सवाई माधोपुर) में लगता है। 


  • रामेश्वर में चम्बल, बनास, सीप का त्रिवेणी संगम होता है। 


  •  इस स्थान को मीणा प्रयाग के नाम से जाना जाता है


  • सहारिया जनजाति का सबसे बड़ा मेला सीताबाडी मेला बारां में लगता है  


  • यह मेला जयंती माह की अमावस्या को लगता है 


  • गरासिया जनजाति का सबसे बड़ा मेला सियावा का मेला या मनखा रो मेलो सियावा (सिरहो) लगता है। 


  • यह मेला बैशाख शुक्ल चतुर्थी को लगता है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

feature post

Revised procedure for condemnation and disposal of articles in JNVs

  The Dy. Commissioner Navodaya Vidyalaya Samiti  All Regional Offices उप. आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति सभी क्षेत्रीय कार्यालय Sub: 1. Revise...