बुधवार, 25 नवंबर 2020

चक्रवाती तूफान क्या है और तूफ़ान का नाम तय करने की प्रक्रिया

चक्रवात क्या होते हैं

चक्रवात (साइक्लोन) घूमती हुई वायुराशिश्

चे का नाम है। उष्णवलयिक चक्रवात - ये वायुसंगठन या तूफान हैं, जो उष्ण कटिबंध में तीव्र और अन्य स्थानों पर साधारण होते हैं। ... उष्णवलयपार चक्रवात - यह मध्य एवं उच्च अक्षांशों का निम्न वायुदाब वाला तूफान है। इसका वेग २० से लेकर ३० मील प्रति घंटे के वेग से सर्पिल रूप से चलती है।

तूफ़ान का नाम तय करने की एक पूरी प्रक्रिया होती है और भारतीय मौसम विभाग के भीतर रिजनल स्पेशलाइज़्ड मेटेरोलॉजिकल सेंटर तूफ़ानों का नामकरण करता है. ये सेंटर तूफ़ानों और उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नाम रखने वाली युक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी वर्ल्ड मेटीरियोलॉजिकल ऑर्गनाइज़ेशन (डब्लूएमओ) अप्रूव्ड है. 

लेकिन उत्तरी हिंद महासागर में उठने वाले चक्रवातों  जो देश तूफ़ान से प्रभावित होते हैं वो तूफ़ानों के लिए नाम सुझाते हैं. 

जब डब्लूएमओ ने सितंबर 2004 में संबंधित देशों से अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले चक्रवात का नाम ख़ुद रखने को कहा तब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, श्रीलंका और थाईलैंड को मिलाकर कुल आठ देशों ने एक बैठक में हिस्सा लिया और तूफ़ानों के नाम तक करने की प्रक्रिया शुरू की.

आज भारतीय भौसम विभाग ने बताया है कि निवार चक्रवात 16 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पिछले 6 घंटे से बंगाल की खाड़ी में पश्चिम उत्तर की दिशा में बढ़ रहा है और उसने एक भयंकर चक्रवाती तूफान की शक्ल अख्तियार कर ली है.

भारतीय भौसम विभाग ने बताया है कि निवार चक्रवात 16 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से पिछले 6 घंटे से बंगाल की खाड़ी में पश्चिम उत्तर की दिशा में बढ़ रहा है और उसने एक भयंकर चक्रवाती तूफान की शक्ल अख्तियार कर ली है. 

Severe Cyclonic Storm “NIVAR” over southwest Bay of Bengal,to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram around Puducherry during mid-night of 25th and early hours of 26th November 2020 as a very severe cyclonic storm

इस साल बंगाल की खाड़ी में आने वाला ये दूसरा बड़ा तूफ़ान है. इससे पहले मई में तूफ़ान अम्फन आया था.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

feature post

Various diseases caused by microbes and deficiencies -mcq

   1-The following is a deficiency disease. (A) Jaundice (B) Scurvy (C) Cancer (D) Asthma 2-‘Poliomyelitis’ is spread by (A) Bacteria (B) Wa...