Sample Question Paper (2020-21)Subject- Geography (029)
Time 3 Hours M. M. 70
General Instruction:-
1. There
are 30 Questions in all.
2. All
Questions are Compulsory.
3. Question
no. 1 to 18, are Multiple Choice Questions (MCQs) carrying 1 mark each. Write
only the correct answer in your answer sheets.
4. Question
no. 19 to 22, are short answer questions carrying 3 marks each. Answer to each
of these questions Should not exceed 80-100 words.
5. Question
no. 23 to 28, are long answer questions carrying 5 marks each. Answer to each
of these questions Should not exceed 150words.
6. Question
no. 29 to 30, are related to identification or location and labeling of
geographical features on maps carrying 5
marks each.
7. Outline
map of India and world provided to you must be attached within your answer
book.
8. Use
of template or stencils for drawing outline maps is allowed.
Section-
A (1 Mark Each)
1. मानव
भूगोल अस्थिर पृथ्वी और
क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील संबंधों का
अध्ययन है यह परिभाषा किसकी है ?
(i) रेटजेल (ii) कार्ल रिटर (iii) एलएनसी सैंपल (iv) पॉल विडाल डी ला बलाश
2. अंतरराष्ट्रीय व्यापार भूगोल का
संबंध मानव भूगोल के किस
क्षेत्र से है ?
(i) आर्थिक भूगोल (ii) नगरीय भूगोल (iii) सामाजिक भूगोल (iv) आवास भूगोल
3. इनमें से कौन अपकर्ष कारक नहीं
है?
(i) शांति एवं
स्थायितव (ii)प्रतिकूल जलवायु (iii) रोजगार
के अवसर (iv) सुरक्षा
4. निम्नलिखित में से किस देश का लिंगानुपात विश्व में
सबसे निम्न है?
(i) यूक्रेन (ii) यूएई (iii)सूडान (iv)लेटबिया
5. मानव
विकास की अवधारणा निम्नलिखित में
से किस विद्वान की देन
है ?
(i)रेटजेल (ii) प्रोफेसर अमर्त्य सेन (iii)एलन सी
सेम्पल (iv)डॉ. महबूब उल हक
6. "सरकारी कृषि" निम्न में से
किस देश में सर्वाधिक सफल रहा
है ?
(i) डेनमार्क (ii) स्वीडन (iii) फिनलैंड (iv) फ्रांस
7. ट्रक
कृषि का संबंध निम्नलिखित में
से किससे है ?
(i)मिश्रित कृषि (ii) सामूहिक कृषि (iii) चावल सहित कृषि (iv) फल सब्जी एवं पुष्प कृषि
8. निम्नलिखित में से
कौन सा चतुर्थ सेक्टर का
उदाहरण है ?
(i) कंप्यूटर का निर्माण (ii) विश्वविद्यालय अध्ययन (iii)पुस्तकों का
मुद्रण (iv)मोटर वाहन का
निर्माण
9. " विंग
इंच " पाइपलाइन का संबंध निम्नलिखित में से
किससे है ?
(i) दूध (ii) जल (iii) एल.पी.जी.(iv) पेट्रोलियम
10. 1.04.2012 तक विश्व में कितने मेगा सिटी
थे ?
(i) 23 (ii) 30 (iii)
25 (iv) 40
11. भारतीय
जनसंख्या
वृद्धि
के किस प्रावस्था को स्थिर या
रुद्र
अवस्था
कहा जाता है
1901 (i) से 1921 तक
1921(ii) से 1951 तक
1951 (iii) से 1980 तक 1980 (iv) के पश्चात
12.
2011 के जनगणना के
अनुसार
निम्न
में से किस राज्य में
नगरीय
जनसंख्या
का अनुपात सर्वाधिक है?.
(i) गुजरात (ii) केरल (iii) गोवा (iv) महाराष्ट्र
13. सर्वाधिक अIप्रवासी वाला राज्य कौन
है
?
(i) दिल्ली (ii) महाराष्ट्र (iii) गुजरात (iv)
हरियाणा
14. निम्न
में से किस
नगरीय
समूहन
में प्रवासी जनसंख्या का अंश
सर्वाधिक
है
?
(i) मुंबई नगरीय समूहन (ii)
बैंगलोर
नगरीय
समूहन
(iii) दिल्ली नगरीय समूहन (iv) चेन्नई नगरीय समूहन
15. “स्मॉल इज ब्यूटीफुल” निम्न में किसकी रचना है?
(i) बटलैंड (ii) जी टेलर
(iii) भूमाकर
(iv) सलमान रसदी
16. जनसंख्या के आकार
के आधार पर भारत के III वर्ग के शहरों की जनसंख्या कितनी मानी गई
है-
(i) 10000 से कम (ii) 20,000-49999
(ii ( 99999-50000
iv).10000-19999 तक
17 . पुरातन परती भूमि
किसे कहते हैं
(i)
एक वर्ष से कम समय तक कृषि रहित
(ii) एक
से अधिक तथा 5 वर्ष से कम समय तक कृषि रहित
(iii) पांच
वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष से कम समय तक कृषि रहित
(iv) इनमें से कोई नहीं
18. विश्व में
प्रतिवर्ष कृषि भूमि का अनुपात निम्न में
से कितना है ?
(i)
0.59 व्यक्ति/ हेक्टर
(ii)
0.31 व्यक्ति/ हेक्टर
(iii)
0.47 व्यक्ति/ हेक्टर
(iv)
1.02 व्यक्ति/ हेक्टर
Section- B (3 Mark Each)
19. निम्न मानचित्र का अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर लिखे I
19.1
इस रेलमार्ग को पहचान कर इसका नाम लिखे ?
19.2 इस रेलमार्ग के दोनों छोरों के स्टेशन का नाम लिखें ?
19.3 इस रेलमार्ग की दो विशेषताएं लिखें ?
दृष्टि बाधित
छात्रों के लिए
19.1
विश्व के सबसे लंबे रेलमार्ग का नाम लिखे ?
19.2 इस रेलमार्ग के दोनों छोरों के स्टेशन का नाम लिखें ?
19.3 इस रेलमार्ग की दो विशेषताएं लिखें ?
20. मानव विकास सूचकांक के आधार पर विश्व को कितने वर्गों
में बांटा गया है ? व्याख्या करें ?
21. विकास के आधार पर भारतीय नगरों का वर्गीकरण उदाहरण सहित
लिखें ?
22. भारतीय कृषि में प्रोद्योगिकी विकास का क्या प्रभाव हुआ
? वर्णन करें ?
Section- C (5 Mark Each)
23. जनसंख्या घनत्व किसे कहते हैं जनसंख्या वितरण को
प्रभावित करने वाले भौगोलिक कारकों का विवरण लिखें ?
24. चलवासी पशुपालन एवं वाणिज्यिक पशुपालन में अंतर स्पष्ट
कीजिए करें ?
25. आधुनिक बड़े पैमाने पर होने वाले विनिर्माण की
विशेषताओं का वर्णन कीजिए ?
26. भू निम्नीकरण से क्या तात्पर्य है ? भारत सरकार के “कृषि
मंत्रालय” एवं ग्रामीण विकास द्वारा किए गए प्रयासों द्वारा झाभुआ जिले के विकास
पर क्या प्रभाव पड़ा ?
27. “मुक्त आकाश नीति” किसे कहते हैं वायु परिवहन के महत्व
का वर्णन करें ?
28. विकासशील देशों के ग्रामीण बस्तियों की समस्याओं का
वर्णन कीजिए ?
29. दिए गए भारत के
रेखा मानचित्र पर निम्नलिखित में से 5 को दर्शाइए ?
29.1 गुजरात का
समुद्री पतन
29.2 नगरीकरण के
सबसे स्तर वाला राज्य
29.3 पंजाब का सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
29.4 गन्ना का अग्रणी उत्पादक राज्य
29.5 उत्तर रेलवे का मुख्यालय
29.6 बिहार का तेल शोधन कारखाना
29.7 सबसे बड़ा मेगा नगर
दृष्टि बाधित
छात्रों के लिए
29.1 गुजरात का
समुद्री पतन
29.2 नगरीकरण के
सबसे स्तर वाला राज्य
29.3 पंजाब का सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
29.4 गन्ना का अग्रणी उत्पादक राज्य
29.5 उत्तर रेलवे का मुख्यालय
29.6 बिहार का तेल शोधन कारखाना
29.7 सबसे बड़ा मेगा नगर
30. दिए गए संसार के मानचित्र पर चिन्हित पांच स्थानों को
पहचानें ?
30.1 एक जहाजी
नहर
30.2 समुद्री
मार्ग
30.3
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
30.4 एक मुख्य
संग्रहण क्षेत्र
30.5 कॉफी का
निर्यातक देश
दृष्टि बाधित
छात्रों के लिए
30.1 एक जहाजी नहर
30.2 समुद्री
मार्ग
30.3
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
30.4 एक मुख्य
संग्रहण क्षेत्र
30.5 कॉफी का
निर्यातक देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें